देशभर के कुछ राज्यों में समय पर बारिश नहीं होने से किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. करीब एक पखवाड़े तक रुक-रुक हुई बारिश के बीच उत्तर प्रदेश, बलिया जिले में धान की रोपाई में तेजी आई. अब तक जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 74 दशमलव 64 फीसदी धान की रोपाई हुई है, जिले में कुल एक लाख 23127 हेक्टेयर में धान की रोपाई होती है. बारिश नहीं होने का असर खरीफ की फसलों पर पड़ रहा है. बारिश नहीं होने से किसानों के धान की रोपाई (Transplantation of paddy) करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Source: Dainik Jagran July 30, 2023 09:41 UTC