बारां में एसीबी का एक्शन: जमीन सीमांकन के लिए नायब तहसीलदार हरि प्रसाद ने 50 हजार मांगे, किसान से 25 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - News Summed Up

बारां में एसीबी का एक्शन: जमीन सीमांकन के लिए नायब तहसीलदार हरि प्रसाद ने 50 हजार मांगे, किसान से 25 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


Hindi NewsLocalRajasthanKotaBaranRajasthan Baran Naib Tehsildar Arrested Red Handed Taking Bribe Of Rs 25000बारां में एसीबी का एक्शन: जमीन सीमांकन के लिए नायब तहसीलदार हरि प्रसाद ने 50 हजार मांगे, किसान से 25 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तारबारां 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकएसीबी ने नायब तहसीलदार हरि प्रसाद को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके बाद वे नजरें झुकाकर बैठे रहे।बारां के शाहबाद तहसील के केलवाड़ा स्थित उप तहसील कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को एसीबी ने कियाजिले के केलवाड़ा में बुधवार को एक नायब तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। नायब तहसीलदार का नाम हरि प्रसाद गुप्ता है। गुप्ता ने एक किसान की जमीन के सीमांकन की एवज में रिश्वत की रकम मांगी थी। एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी सीआई ज्ञान चंद मीणा ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी ने शाहबाद तहसील के केलवाड़ा स्थित उप तहसील कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।जानकारी के मुताबिक, परिवादी किसान द्वारा एसीबी बारां को बताया गया था कि उसने कृषि जमीन खरीदकर केलवाड़ा तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवाई थी। भूमि पर सीमा विवाद होने के कारण परिवादी द्वारा नायब तहसीलदार हरि प्रसाद गुप्ता से संपर्क किया गया। हरि प्रसाद द्वारा सीमा का नामांकन करवाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।परिवादी द्वारा मामले की शिकायत 17 अगस्त को की गई थी। इसके बाद मामले का सत्यापन करवाया गया। मामला सही पाए जाने के बाद बुधवार को एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।ऐसा दिया कार्रवाई को अंजामबुधवार को परिवादी रिश्वत की पहली किश्त 25 हजार रुपए लेकर पहुंचा। जिसे आरोपी हरि प्रसाद ने लेकर अपनी मेज की दराज में रख लिया। परिवादी के इशारे पर एसीबी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दराज से रकम बरामद की गई। साथ ही नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया गया।


Source: Dainik Bhaskar November 04, 2020 12:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...