बारह घंटे में पकड़ा गया कातिल: बुराड़ी में पत्नी का गला घोंटकर हत्या की, फिर उसी के बेड पर सोया पति - News Summed Up

बारह घंटे में पकड़ा गया कातिल: बुराड़ी में पत्नी का गला घोंटकर हत्या की, फिर उसी के बेड पर सोया पति


Hindi NewsLocalDelhi ncrWife Strangled To Death In Burari, Then Slept On His BedAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबारह घंटे में पकड़ा गया कातिल: बुराड़ी में पत्नी का गला घोंटकर हत्या की, फिर उसी के बेड पर सोया पतिनई दिल्ली 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकबुराडी में पुलिस की गिरफ्त में पत्नी की हत्या का आरोपी।लॉकडाउन में फोटोग्राफी का काम ठप हुआ तो बन गया था पलम्बरशराब पीने की आदत के कारण पत्नी से अक्सर होता रहता था झगड़ानार्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक शख्स ने झगड़े के दौरान पत्नी का गला घोंट दिया। इसके बाद वह पत्नी के बिस्तर पर ही सो गया। उस वक्त वह नशे की हालत में था, कई घंटे बाद वह होश में आया तब पत्नी को मृत देख वह सन्न रह गया। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने हत्या के इस मामले में फरार आरोपी पति को नांगलोई इलाके से गिरफ्तार कर लिया।डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक एंटो अल्फोंस ने बताया 24 फरवरी को संत नगर बुराड़ी में एक महिला की हत्या होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां एक बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से हशिका (30) नाम की एक महिला का शव मिला। मृतका की मां तुलसी (50) पुलिस को मिली, जिन्होंने बताया उनका दामाद राजकुमार घर से फरार है। पति-पत्नी की शादी को अभी सात वर्ष नहीं हुए थे, इसलिए मामले की जांच एसडीएम ने भी अपने स्तर पर की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हशिका की मां ने बताया दामाद बेटी को परेशान करता था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने हशिका की मौत को हत्या बताया, जिसके बाद बुराड़ी थाने में केस दर्ज कर लिया।आरोपी राजकुमार ने पूछताछ में खुलासा किया पहले वह कोटला मुबारक पुर में फोटोग्राफर के तौर पर काम करता था। लॉकडाउन में उसका काम ठप हो गया। इसके बाद वह पत्नी और बेटे को लेकर ससुराल शिफ्ट हो गया। यहां बुराड़ी इलाके में वह पांचवी मंजिल पर रहने लगा। उसने पलम्बर का काम शुरु किया, जबकि पत्नी ने अपनी मां के घर के नजदीक ग्रॉसरी शॉप खोल ली। छोटी-छोटी बात पर उसकी पत्नी के साथ लड़ाई हो जाती थी। एक वजह उसकी शराब पीने की आदत भी थी।23 फरवरी की रात ग्यारह बजे खाना खाने के बाद पति-पत्नी पांचवी मंजिल पर अपने कमरे में आ गए। उस रात राजकुमार ने ज्यादा शराब पी रखी थी, इसलिए पत्नी से उसका झगड़ा हो गया। गुस्सा ज्यादा बढ़ जाने पर राजकुमार ने पत्नी का गला घोंट दिया। पत्नी की बेड पर मौत हो गई, इसके बाद वह उसी बेड पर सो गया। तड़के साढ़े चार बजे उसे होश आया तो पाया पत्नी हिल नहीं रही है। इसके बाद वह बैग पैक कर बहन के घर नांगलोई भाग गया।


Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 12:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */