Hindi NewsLocalUttar pradeshHardoiBabatmauSister Files Case Against Brother And Sister in law In Babtamou Hardoi, Hardoi News, Hardoi Dainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Uttar Pradeshबाबटमऊ में बहन ने भाई-भाभी पर दर्ज कराया मामला: गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस पड़ताल में जुटीराम किशोर | बाबटमऊ (बिलग्राम), हरदोई 23 घंटे पहलेकॉपी लिंकहरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के बिराईचमऊ में एक महिला ने अपने भाई और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता आफरीन ने आरोप लगाया है कि शनिवार को उसके भाई और भाभी ने उसके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।मल्लावां थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, आफरीन ने बताया कि उसका भाई किस्मत अली पुत्र फारुख बिना किसी बात के गाली-गलौज करने लगा। जब उसने मना किया, तो किस्मत अली और उसकी पत्नी लाडो ने उसे लात-घूंसों और डंडों से पीटा।आफरीन के मुताबिक, उसे बचाने आईं उसकी भाभी नगमा पत्नी मो. अहमद को भी पीटा गया, जिससे उन्हें चोटें आईं। इसके अलावा, शिकायतकर्ता की बेटी फलक को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।पीड़िता ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मल्लावां पुलिस ने बताया कि महिला शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Source: Dainik Bhaskar December 21, 2025 05:44 UTC