धार | बादाम समझकर तीन बच्चों ने अरंडी के बीज खा लिए। स्वास्थ्य बिगड़ता देख परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। जहां दो बच्चों की उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी कर दी। एक की हालात गंभीर होने से परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है। पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के जाट मस्जिद निवासी रितेश पिता विष्णु (12) गौरव पिता विष्णु (7) व विराज (5) ने अरंडी के बीज खा लिए। परिजनों ने बताया कि पास में अरंडी के पेड़ है। बच्चे वहां खेल रहे थे।
Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 21:22 UTC