बाजार में भारी गिरावट: Sensex करीब 300 अंक टूटा, निफ्टी 11,300 के नीचे बंद - News Summed Up

बाजार में भारी गिरावट: Sensex करीब 300 अंक टूटा, निफ्टी 11,300 के नीचे बंद


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 297.55 अंक गिरकर 37,880.40 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.75 अंक कमजोर होकर 11,234.55 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 हरे निशान और 35 लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 375 अंक तक नीचे चला गया था। अंत में यह 297.55 अंक यानी 0.78 फीसद की गिरावट के साथ 37,880.40 अंक पर बंद हुआ। आज सुबह सेंसेक्स 47.72 अंकों की गिरावट के साथ 38,130.23 पर खुला, जबकि निफ्टी आज 32.8 अंकों की गिरावट के साथ 11,280.50 पर खुला।सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त देखी गई उनमें भारती एयरटेल, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड, एचसीएलटेक और पॉवर ग्रिड के शेयरों रहे, वहीं, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, टाटामोटर्स, वेदांता और आईसीआईसीआई के शेयरों में में गिरावट रही।निफ्टी के शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल, ग्रासिम, रिलायंस और एचसीएलटेक के शेयर गेनर रहे. जबकि लूजर शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक, यस बैंक, गेल, टाटा मोटर्स और वेदांता के शेयर शामिल रहे।कारोबारियों के मुताबिक, कंपनियों के तिमाही परिणाम के कमजोर होने की वजह से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। मूडीज की ओर से जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान घटाने से भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा है। वहीं, अगर रुपये की बात करें तो यह दिन में मामूली बढ़त के साथ 71.04 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.74 फीसद गिरकर 57.89 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।Posted By: Niteshअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 10, 2019 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */