बाइक सवार युवक शव सड़क पर मिला: दुकान के लिए सुबह बाइक लेकर घर से निकला था, राहगीरों को लहूलुहान हालत में मिला, शरी पर मिले चोटों के निशान - News Summed Up

बाइक सवार युवक शव सड़क पर मिला: दुकान के लिए सुबह बाइक लेकर घर से निकला था, राहगीरों को लहूलुहान हालत में मिला, शरी पर मिले चोटों के निशान


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurTonkThe Young Man Used To Set Up A Shop In Bagdi Village Of Peepal Area, Used To Do Daily Up down From Peeplu, The Young Man Came Out Of The House With A Bike In The Morning, The Passers by Were Found Lying On The Roadside On The Way. बाइक सवार युवक शव सड़क पर मिला: दुकान के लिए सुबह बाइक लेकर घर से निकला था, राहगीरों को लहूलुहान हालत में मिला, शरी पर मिले चोटों के निशानटोंक 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकसड़क किनारे लहूलुहान हालत मेंपीपलू कस्बे के 27 वर्षीय युवक की मंगलवार सुबह बगड़ी गांव जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। पीपलू निवासी नवरत्न (27) पुत्र सूरजमल माली बगड़ी में पशुआहार की दुकान है। ऐसे में वह रोजाना पीपलू से सुबह बाइक से बगडी जाता है।अन्य दिनों की तरह मंगलवार सुबह 7.15 बजे अपने घर से बगड़ी गांव के लिए बाइक से निकला। करीब 7.30 बजे बगड़ी से पहले मीणा का झोंपड़ा के पास वह राहगीरों को लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला। बाइक भी उसके पास ही क्षति ग्रस्त होकर पड़ी हुई थी।राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तथा उसे लेकर पीपलू अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही गांव तथा आस-पास के पड़ौसियों को भी मिली तो वे अस्पताल पहुंच गए।देखते ही देखते अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गई। युवक की मौत को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने ढांढस बंधाया। इसके बाद बरौनी थाना पुलिस पीपलू सीएचसी पहुंची तथा पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।एक्सीडेंट से हुई हुई है मौत, क्षतिग्रस्त हालात में मिली बाइकइस मामले में बरौनी थाने के हैडकांस्टेबल देवराज सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार मामले की जांच की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस युवक की मौत सड़क दुर्घटना में होनो मान रही है। बाइक सवार के शरीर पर चोटों के निशान हैं। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त दुर्घटना स्थल पर पड़ी मिली है। फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं को जांच कर रही हैै।मृतक नवरत्न सैनी, फाइल फोटो।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 12:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...