बस्ती में सड़क हादसे में युवक की मौत: अयोध्या से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान गई जान - Shankarpur(Harraiya) News - News Summed Up

बस्ती में सड़क हादसे में युवक की मौत: अयोध्या से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान गई जान - Shankarpur(Harraiya) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshBastiShankarpurYouth Dies In A Road Accident In Basti Basti News, Latest Basti News, Basti Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarबस्ती में सड़क हादसे में युवक की मौत: अयोध्या से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान गई जानराम जनक यादव | शंकरपुर(हर्रैया), बस्ती 1 दिन पहलेकॉपी लिंकथाना छावनी।राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना छावनी थाना क्षेत्र में अवधेश सिंह ढाबा के पास हुई, जहां अयोध्या से लौट रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।मृतक की पहचान छावनी थाना क्षेत्र के पड़ेरिया निवासी शिवबहादुर निषाद (25 वर्ष) पुत्र महेश निषाद के रूप में हुई है। वह अपनी मोटरसाइकिल (यूपी 51 बी डब्ल्यू 4091) से बीती रात करीब 8:30 बजे अयोध्या से अपने घर लौट रहे थे। अवधेश ढाबा के पास पहुंचते ही उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।सूचना मिलने पर विक्रमजोत चौकी पुलिस, जिसमें एसआई शशिशेखर सिंह, कांस्टेबल चंदन यादव, ओमवीर यादव, विक्रांत यादव और राधेश्याम गुप्ता शामिल थे, तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल शिवबहादुर निषाद को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत ले जाया गया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिवबहादुर निषाद को मृत घोषित कर दिया। छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 21:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */