बसोली मोड़ पर चेकपोस्ट के विरोध में उतरे लोग: NH-52 पर 2 दिन पहले बनाया गया था, 3 दिन से बजरी परिवहन थमा - News Summed Up

बसोली मोड़ पर चेकपोस्ट के विरोध में उतरे लोग: NH-52 पर 2 दिन पहले बनाया गया था, 3 दिन से बजरी परिवहन थमा


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurTonkProtest Against Checkpost Continues At Basoli Mor Of National Highwayबसोली मोड़ पर चेकपोस्ट के विरोध में उतरे लोग: NH-52 पर 2 दिन पहले बनाया गया था, 3 दिन से बजरी परिवहन थमाटोंक एक दिन पहलेकॉपी लिंकबसोली नेशनल हाइवे-52 बसोली मोड पर 2 दिन पूर्व लगाई रॉयल्टी चेकपोस्ट के विरोध में बजरी परिवहन करने वालाें का धरना तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। इसके चलते 3 दिन से बजरी परिवहन थमा हुआ है। वहीं बजरी परिवहन से जुड़े लोगों ने बताया कि रॉयल्टी लगाने के कारण बजरी काफी महंगी हो चुकी है।मार्ग में जगह-जगह रोक होने से बजरी लाना-ले-जाना और महंगा होने से हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो चुका है। धरना प्रदर्शन में फिरोज खान, गुलजार, मनीष गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, वहीद खान, दिलबाग, नैनाराम गुर्जर,सांवरा, ओमप्रकाश गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, किशन गुर्जर शामिल रहे।


Source: Dainik Bhaskar April 01, 2022 09:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */