इस प्रस्ताव को अगले हफ्ते कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगाइस योजना के तहत एक टिकट से महिलाएं एक बस में यात्रा कर सकेंगीबसों में सीसीटीवी और पैनिक बटन लगाने का फैसला भी किया गया हैMoneybhaskar.com Jul 28,2019 05:44:38 PM ISTनई दिल्ली. जल्द ही दिल्ली की महिलाओं को बसों में फ्री सफर करने के लिए गुलाबी पास मिलेगा। दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में सफर मुफ्त करने के प्रस्ताव को अगले हफ्ते कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा। इसके लिए महिलाओं को सिंगल जर्नी पास दिया जाएगा। यह पास गुलाबी रंग का होगा। ऑपरेटर द्वारा महिलाओं को जारी किए जाने वाले हर 'पिंक टिकट’ के लिए सरकार ऑपरेटर को 10 रुपए भुगतान करेगी करेगी।बस बदलने पर मिलेगा दूसरा टिकटएक अखबार में छपी खबर के मुताबिक सरकार ने दिल्ली मेट्रो और बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर करने की योजना बनाई है। डीएमआरसी को मेट्रो में इस योजना को लागू करने में कम से कम 8 महीने लेंगे, ऐसे में सरकार इस योजना को जल्द से जल्द बसों में शुरू करना चाहती है। इस योजना के तहत एक टिकट से महिलाएं एक बस में यात्रा कर सकेंगी। बस बदलने पर उन्हें दूसरा टिकट दिया जाएगा।बसों में तैनात होंगे मार्शलइन बसाें में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्शल की तैनाती की जाएगी, जिनकी भी ट्रेनिंग शुरू की गई है। मार्शल बसों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी तो करेंगे ही, साथ ही वे पास सिस्टम के बारे में भी महिलाओं को बताएंगे। यह कंडक्टर और मार्शल दोनों की जिम्मेदारी होगी कि बसों में सफर करने वाली सभी महिलाओं को यह टिकट मिले। सरकार मुफ्त सफर योजना में डीटीसी को सब्सिडी देगी और पास सिस्टम से रोजाना यह पता चल सकेगा कि बसों में कितनी महिलाओं ने सफर किया है।सरकार पर आएगा 1500 करोड़ रुपए का खर्चमेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर करवाने का फैसला लागू किए जाने पर सरकार को करीब 1400 से 1500 करोड़ रुपए का सालाना खर्च उठाना पड़ेगा। बसों के लिए यह खर्च 225 से 250 करोड़ रुपए तक होगा।बसों में लगेंगे सीसीटीवी और पैनिक बटनमेट्रो और सरकारी बसों में सफर करने वाले यात्रियों में से करीब 30 फीसदी महिलाएं होती हैं। सरकार का कहना है कि दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। बसों में सीसीटीवी और पैनिक बटन लगाने का फैसला भी किया गया है।
Source: Dainik Bhaskar July 28, 2019 12:11 UTC