उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में बीजेपी सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों ना हो, वास्तव में सरकार का सालभर का जनकल्याण व अपराध नियंत्रण और कानून -व्यवस्था का काम ही आमजनता के लिये महत्वपूर्ण होता है. बसपा नेता मायावती (BSP Chief Mayawati) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'केवल संगम स्नान से सरकारों के पाप नहीं धुल सकते. 22 जनवरी को मायावती ने अपना पहला ट्वीट किया और अपनी वापसी की सूचना दी. तेजस्वी यादव के ट्वीट के बाद ही लोगों को महसूस हुआ कि मायावती टि्वटर पर आई गईं हैं. हमारी 13 जनवरी को लखनऊ में हुई बैठक में टि्वटर ज्वाइन करने के मेरे आग्रह को मानने और उसका सम्मान करने पर खुशी हुई.'
Source: NDTV February 08, 2019 05:15 UTC