बलिदानी कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को सीएम चंद्रशेखर राव ने सौंपा 5 करोड़ का चेक , मिलेगी ग्रुप-1 की सरकारी नौकरी - News Summed Up

बलिदानी कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को सीएम चंद्रशेखर राव ने सौंपा 5 करोड़ का चेक , मिलेगी ग्रुप-1 की सरकारी नौकरी


बलिदानी कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को सीएम चंद्रशेखर राव ने सौंपा 5 करोड़ का चेक , मिलेगी ग्रुप-1 की सरकारी नौकरीहैदराबाद, एएनआई। गलवन वैली में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में बलिदान हुए कर्नल संतोष बाबू के परिवार से सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को एक आवासीय जमीन, ग्रुप-1 यानी गैजेटेड रैंक की नौकरी और 5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। कर्नल के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। आपको बता दें कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के उनके समेत 20 सैन्यकर्मी बलिदान हो गए थे।बता दें कि लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में बलिदान हुए कर्नल संतोष बाबू का 18 जून को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। नम आंखों से परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। कर्नल की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने अपने घरों की बॉलकनी में खड़े होकर 'वंदे मातरम' और 'संतोष बाबू अमर रहे' के नारे भी लगाए और फूलों की बारिश भी की। इस दौरान शहर की अधिकतर दुकानें बंद रहीं।चीनी पक्ष से हुई बातचीत का नेतृत्व कर रहे थे संतोष बाबूगलवन घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल बी. संतोष बाबू सोमवार को चीनी पक्ष से हुई बातचीत का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन सोमवार को देर रात हुई हिंसा में वह बलिदान हो गए। मूलत: तेलंगाना के सूर्यपत जिले के निवासी कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर भी थे। इससे पूर्व भी वह तनाव कम करने को लेकर हुई कई बैठकों का नेतृत्व कर चुके थे।सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा था कि जब चीनी सेना तय कार्यक्रम के अनुसार पीछे नहीं हटी तो कर्नल बाबू स्वयं उनसे बात करने गए थे। इसी दौरान चीनी पक्ष की तरफ से उनके साथ हाथापाई की गई, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाब दिया।Posted By: Sanjeev Tiwariडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran June 22, 2020 16:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */