बलरामपुर में MA की छात्रा की मौत: निजी हॉस्टल में मृत मिली, लाइब्रेरी से लौटने पर रूममेट को मिला शव - Balrampur News - News Summed Up

बलरामपुर में MA की छात्रा की मौत: निजी हॉस्टल में मृत मिली, लाइब्रेरी से लौटने पर रूममेट को मिला शव - Balrampur News


बलरामपुर में MA की छात्रा की मौत: निजी हॉस्टल में मृत मिली, लाइब्रेरी से लौटने पर रूममेट को मिला शवसुजीत कुमार | बलरामपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकबलरामपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी हॉस्टल में 22 वर्षीय छात्रा कोमल गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना सिटी पैलेस के समीप स्थित हॉस्टल में हुई। मृतका कोमल गुप्ता बहराइच जिले के मिहीपुरवा बाजार की रहने वाली थी। वह बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष (राजनीति शास्त्र) की छात्रा थी। उसके पिता आत्माराम गुप्ता चाय की दुकान चलाकर बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते थे।कोमल पांच भाई-बहनों में से एक थी। उसके दो बड़े भाई, एक छोटा भाई और एक विवाहित बहन है। बड़ा भाई वीरेंद्र सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी में शोध छात्र है, जबकि दूसरा भाई रमन एमएससी (गणित) प्रथम वर्ष का छात्र है। छोटा भाई अरविंद गुप्ता स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। उसके दोनों भाई वर्तमान में मेवालाल तालाब के पास किराए के मकान में रहकर अध्ययनरत हैं।पुलिस के अनुसार, घटना के समय कोमल की रूममेट सुबह करीब 10 बजे लाइब्रेरी गई थी। शाम लगभग 5 बजे जब वह हॉस्टल के कमरे में लौटी, तो उसने कोमल को मृत अवस्था में पाया। रूममेट ने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 और कोतवाली नगर पुलिस को जानकारी दी गई।सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ मनोज कुमार सिंह, सीओ ज्योति श्री और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के सही समय का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, छात्रा की मृत्यु के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। इस संबंध में परिजनों, रूममेट और हॉस्टल से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।


Source: NDTV December 21, 2025 07:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */