Hindi NewsLocalUttar pradeshBareillyTroubled By Her Illness, The Woman Attempted Suicide, Divers Saved Her At The Right Timeबरेली में महिला ने किया सुसाइड का प्रयास: बीमारी से परेशान होकर रामगंगा नदी में छलांग दी, गोताखोरों ने बचाकर परिवार वालों को सौंपाबरेली 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकगुलाब बजरिया की रहने वाली रमा कश्यप (45) बीते कई दिनों से बीमार चल रही थी।बरेली में प्रेमनगर के गुलाब बजरिया की रहने वाली एक महिला ने सुसाइड करने के लिए रामगंगा में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि उस वक्त रामगंगा में गोताखोर नाव में बैठे थे। महिला को गिरता देख सभी तुरंत रामगंगा में कूद गए और महिला को सही सलामत निकाल लाए। इसके बाद महिला को उसके पुत्र के हवाले कर दिया।लोगों ने महिला को कूदने से किया था मनादरअसल, गुलाब बजरिया की रहने वाली रमा कश्यप (45) बीते कई दिनों से बीमार चल रही थी। रमा के तीन बच्चे है, जिसमें दो बेटे और एक बेटी है। रविवार शाम को रमा ऑटो से रामगंगा पहुंची। वहां पर जाकर उन्होंने पुल के ऊपर खड़े होकर पानी में छलांग लगा दी। यह सब नजारा रामगंगा में नाव में बैठे गोताखोर देख रहे थे। पहले तो उन्होंने उसे कूदने से मना किया। मगर वह नहीं मानी और छलांग लगा दी। इसके बाद आनन फानन में गोताखोर उसे निकालकर पुलिस चौकी ले आए।महिला बोलीं-अब और नहीं जीना चाहतीजब गोताखोर उसे चौकी लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उससे पूछताछ की। महिला ने बताया कि वह अब और नहीं जीना चाहती। उसकी बीमारियां ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। दवाएं खाते-खातें उसके सिर और शरीर में दर्द रहने लगा है। इसके बाद पुलिस ने परिजनों का पता पूछा। महिला के बताए गए पते पर पुलिस ने फोन कर परिजनों को बुलाया।बेटा और भतीजा लेने आएपुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो प्रेमनगर से रमा का बेटा विकास और उसका भतीजा आकाश उसे लेने पहुंच गया। पुलिस ने पहले उनसे पूछताछ की तो उन्होंने भी मां को लंबे समय से बीमार बताया। हालंकि पुलिस ने बाद में उन्हें बेटे और भतीजे के सुपुर्द कर दिया।
Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 14:50 UTC