बरगद देता आक्सीजन, रोपकर बचाएं पर्यावरण - News Summed Up

बरगद देता आक्सीजन, रोपकर बचाएं पर्यावरण


-बरगद रोपण को सभी आएं आगे क्योंकि सबको देता है प्राण वायु -वट सावित्री पूजन पर बरगद का पौधरोपण का लें संकल्पहरदोई: राष्ट्रीय वृक्ष का दर्जा प्राप्त बरगद का पेड़ जीवन चक्र की निरंतरता का प्रतीक तो है ही, इसका धार्मिक महत्व भी है। 10 जून को ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन महिलाएं वट सावित्री व्रत रखेंगी।धीरे धीरे अब बरगद कम होते जा रहे हैं। महानगरों और शहरों की बात छोड़ दें, गांवों में भी एक दो संख्या ही बची है। इसके चलते सुहागिनों को कटी हुई डाल की पूजा करके परंपरा का निर्वहन करना पड़ रहा है। वहीं औषधीय गुणों से भरपूर बरगद के फल, दूध, पत्ते और छाल से कई तरह की औषधियां बनाई जाती हैं। बरगद तो आक्सीजन का प्राकृतिक कारखाना है। कोरोना काल में जिस तरह से आक्सीजन की मारा मारी मची उसे देखते हुए पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने और स्वच्छ हवा के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा बरगद के पौधे रोपे जाएं। पर्यावरण संरक्षण के दायित्व का पालन करते हुए इस बार वट सावित्री व्रत के अवसर पर संकल्प लें कि व्रत के पहले या व्रत के दिन एक-एक बरगद का पौधा जरूर रोपेंगे। दैनिक जागरण की इस खास मुहिम में समाज का हर वर्ग, हर विभाग इसमें शामिल हो क्योंकि आक्सीजन सभी को चाहिए और बरगद सभी को आक्सीजन देता है।06 एचआरडी 01---पीपल, बरगद हमारी आस्था व संस्कृति का केंद्र है। इस वट सावित्री व्रत में वट वृक्ष का पूजन कर बरगद का एक पौधा जरूर लगाऊंगी। दैनिक जागरण का यह अभियान सराहनीय है। सभी को इसमें आगे आना चाहिए। ..प्रीती तिवारी06 एचआरडी 02--दैनिक जागरण की मुहिम सराहनीय है। वट जैसे वृक्ष हमारे जीवन के लिए अमूल्य हैं। वट सावित्री व्रत के दिन पूजन के साथ ही बरगद का एक पौधा खुद तो लगाऊंगी ही, दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगी।---शिल्पी तिवारी06 एचआरडी 03--हमें अपने आसपास शुद्ध वायु के लिए बरगद लगाना चाहिए। यह वृक्ष प्राण वायु देने के साथ ही धार्मिक महत्व का है। वट सावित्री के दिन बरगद रोपित करूंगी। सभी से अपील है कि वह भी इस पुनीत काम में आगे आएं।---परनिता 06 एचआरडी 04--बरगद का धार्मिक महत्व तो है है, लेकिन इस बार आक्सीजन के संकट ने बता दिया कि प्राणवायु देने वाला बरगद कितना महत्वपूर्ण है। सभी को चाहिए कि बरगद का पौधा लगाएं ताकि पूजन के साथ ही इससे औषधीय लाभ भी मिलता रहे।--अर्चना जागरण आह्वान -बरगद तो सभी को प्राणवायु देता है। जनप्रतिनिधि, प्रशासन, पुलिस, राजनीतिक दलों, समाजसेवी, शिक्षक-शिक्षिकाओं, व्यापारियों, किसानों सभी से अनुरोध है कि जहां पर भी जगह मिले, वहां पर 10 जून तक बरगद का पौधा जरूर लगाएं।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 06, 2021 17:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */