बयान / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हम किसी को छेड़ते नहीं; यदि कोई हमें छेड़े, तो फिर हम उसे छोड़ते भी नहीं - News Summed Up

बयान / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हम किसी को छेड़ते नहीं; यदि कोई हमें छेड़े, तो फिर हम उसे छोड़ते भी नहीं


राजनाथ सिंह ने कहा- उन देशों का सम्मान नहीं होता जो अपने शहीदों को याद नहीं करतेरक्षा मंत्री का दावा- देश में मुंबई हमले जैसी घटना दोहराई नहीं जाएगीDainik Bhaskar Sep 27, 2019, 09:47 PM ISTकोल्लम. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा, “पुलवामा हमले के कुछ दिन बाद, हमारी वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया। हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़े, तो फिर हम उसे छोड़ते नहीं हैं।”केरल के कोल्लम में माता अमृतानंदमयी के 66वें जन्मदिवस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा, “जो देश अपने सैनिकों का बलिदान याद नहीं रखता, दुनिया में कहीं भी उसका सम्मान नहीं होता। देश के लोगों को सुरक्षाबलों के परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए।”देश की समुद्री सीमा सुरक्षित है: राजनाथ सिंहरक्षा मंत्री ने कहा, “अपनी सेना और सुरक्षाबलों के आधार पर मैं कह सकता हूं कि 2008 में मुंबई हमले जैसी घटना किसी भी सूरत में दोहराई नहीं जाएगी। हम समुद्री सीमाओं से विदेशी आतंकवादियों के घुसने के प्रयास से इनकार नहीं कर सकते, क्योंकि यह कच्छ से केरल तक फैला हुआ है। देश के रक्षा मंत्री के तौर पर मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम अपने देश की समुद्री सीमा को सुरक्षित बनाए हुए हैं।”पाकिस्तानी ड्रोन पाए जाने के बाद ऑरेंज अलर्ट जारीकुछ दिन पहले, खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर देश में बड़े आतंकी हमले करने की आशंका जताई थी। इसमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत कई बड़े नेताओं को निशाना बनाए जाने की बात कही गई थी। हाल ही में, भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन मिलने के बाद सीमा पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।


Source: Dainik Bhaskar September 27, 2019 13:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */