बदल गया मौसम का मिजाज: तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चली, कहीं बारिश हुई तो कहीं ठंडी हवा ने लोगों को दी गर्मी से राहत - News Summed Up

बदल गया मौसम का मिजाज: तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चली, कहीं बारिश हुई तो कहीं ठंडी हवा ने लोगों को दी गर्मी से राहत


Hindi NewsLocalRajasthanSikarThere Was A Dusty Storm With Strong Wind, Somewhere It Rained And Somewhere The Cold Wind Gave Relief To The People From The Heat. बदल गया मौसम का मिजाज: तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चली, कहीं बारिश हुई तो कहीं ठंडी हवा ने लोगों को दी गर्मी से राहतसीकर 5 घंटे पहलेकॉपी लिंककांवट में आंधी फिर बारिश हुईतेज गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर में धूल भरी आंधी के बीच बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि पूर्वी राजस्थान के सीकर समेत 18 जिलों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।पिछले दो दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बीच सीकर में कल का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर रहा। वहीं रात में गर्मी का असर देखने को मिला। न्यूनतम तापमाान 27.5 डिग्री पर रहा। सुबह भी तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदल गया।तेज रफ्तार हवा चली जिसके बाद धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान किया। देखते ही देखते आसमान पीला हो गया। सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों को अधिक परेशानी हुई। आंधी के साथ ही कुछ जगहों पर कुछ जगहों पर बारिश भी होने लगी। कांवट में बारिश हुई। इसके अलावा फतेहपुर,रामगढ़ शेखावाटी में हलकी बारिश हुई।बारिश होने के सा्थ ही गर्म हवा में ठंडक घुल गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। पंखें और कूलर भी फेल हो गए थे, मौसम परिवर्तन के साथ ही उनमें जान आ गई।


Source: Dainik Bhaskar June 13, 2021 09:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...