बिलासपुर में बदमाशों ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEOछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अटल आवास के पास 8 से 10 बदमाशों ने युवक और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ये वारदात पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला थाना क्षेत्र के गीतांजलि सिटी का है।. मारपीट के बाद छात्र और युवक लहूलुहान हालत में सरकंडा थाने पहुंचे, जहां बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने पत्थर और बेल्ट से पीटा है। पुलिस ने FIR के बाद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।बिलासपुर में अटल आवास के पास 8 से 10 बदमाशों ने युवक और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।मंगलवार की रात मोहल्ले में मारपीटदरअसल, सरकंडा के गीतांजलि सिटी में रहने वाले प्रदीप कुमार सूर्यवंशी मंगलवार की रात दोस्तों के साथ सब स्टेशन के पास खड़े थे। इसी दौरान मोहल्ले के युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। इसकी आवाज छात्रों तक आ रही थी। इसे अनसुना कर वे वहीं पर खड़े रहे।जानकारी नहीं देने पर साथियों के साथ पीटाइसी दौरान मारपीट से घायल एक युवक अपनी जान बचाकर भागते हुए छात्रों की ओर आया। घायल युवक आगे सड़क की ओर चला गया। छात्र वहीं पर खड़े रहे। तभी मारपीट करने वाला गौरव राज चौहान साथियों को लेकर वहां आया। उसने भाग रहे युवक के बारे में जानकारी मांगी। मना करने पर बेल्ट, रॉड, लाठी और पत्थर से मारपीट कर दी।मारपीट से घायल एक युवक अपनी जान बचाकर भागते हुए छात्रों की ओर आया।पुलिस का डर नहीं, जमकर हो रही गुंडागर्दीबिलासपुर में इन दिनों अपराधियों और बदमाशों की गुंडागर्दी चरम पर पहुंचते जा रही है। उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है। आए दिन शहर में मारपीट, गुंडागर्दी, तोड़फोड़, हथियार लेकर खुलेआम घूमने और लोगों को धमकाने की घटनाएं हो रहीं हैं, जो पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।इससे संबंधित और भी खबरें....1. छत्तीसगढ़ में मारपीट का वीडियो वायरल,6 दिन बाद केस दर्ज: बिलासपुर के रिवर व्यू में जमकर की मारपीट; बाल पकड़कर एक-दूसरे को घसीटा थाबिलासपुर में लड़कियों के दो ग्रुप के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के 6 दिन बाद केस दर्ज।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रिवर व्यू में लड़कियों के दो ग्रुप के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के 6 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस से एक ग्रुप ने शिकायत की थी। दरअसल, सड़क पर घसीटते और पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीच-बचाव करने वाली लड़कियों ने लूटपाट का आरोप लगाया है। यहां पढ़िए पूरी खबर...2. गटर साफ कर रहे 2 युवकों की मौत: रायपुर के अशोका बिरयानी सेंटर में हादसा; जहरीली गैस से जान जाने की आशंका, पत्रकारों से मारपीटसफाईकर्मियों की मौत की खबर कवर कर रहे पत्रकारों से अशोका बिरयानी सेंटर के कर्मचारियों ने मारपीट की।रायपुर के जीई रोड स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है। टैंक की सफाई के लिए दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। शुरुआती जांच में गटर की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। गटर में उतरा एक कर्मचारी नीलकुमार इलेक्ट्रीशियन था। यहां पढ़िए पूरी खबर...
Source: Dainik Bhaskar May 17, 2024 12:25 UTC