बढ़ते कोरोना मामले को लेकर मणिपुर ने फिर बढ़ाया लॉकडाउन, तेलंगाना सीएम भी जल्द करेंगे बैठकइंफाल, एएनआइ। मणिपुर में कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को बताया कि बढ़ते मामलों के बीच राज्य में लॉकडाउन को 15 दिन के लिए और आगे बढाया जाएगा, यानी राज्य में अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच लॉकडाउन रहेगा।We have decided to extend the lockdown in Manipur for another 15 days from 1st-15th July: State Chief Minister N Biren Singh pic.twitter.com/g17Gt63uZi — ANI (@ANI) June 28, 2020लॉकडाउन को लेकर तेंलगाना कैबिनेट जल्द करेगी बैठकइसके साथ ही तेलंगाना में भी लॉकडाउन फिर लागू किया जाएगा। तेलंगाना के सीएमओ के अनुसार चिकित्सा और स्वास्थ्य विभागों ने प्रस्ताव दिया कि हैदराबाद में लॉकडाउन फिर से लागू होना अच्छा है। लेकिन लॉकडाउन को फिर से लागू करना एक बहुत बड़ा फैसला होगा। इसलिए सरकारी मशीनरी और लोगों को इसके लिए तैयार किया जाना चाहिए। राज्य में बढ़ते मामले को लेकर सीएमओ ने कहा कि पहले हम दो से तीन दिनों तक हालात पर नजर रखेंगे जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन, अल्टरनेटिव्स और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए 3-4 दिनों में कैबिनेट बुलाई जाएगी और इस पर निर्णय लिया जाएगा।असम में भी लॉकडाउनबता दें कि उत्तर पूर्वी राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। असम में भी बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राजधानी गुवाहाटी में आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए लोग बाजारों में एकत्रित हुए। दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कामरूप मेट्रोपॉलिटन पर लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है। बता दें कि राज्य में 7 बजे ही बाजार बंद कर दिए जाते हैं। 28 जून से अगले 14 दिनों के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। इसके अलावा राज्य के सभी शहरी इलाकों में वीकेंड में लॉकडाउन लागू किया जाएगा।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मणिपुर में अभी तक कोरोना संक्रमण के 1092 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 660 कोरोना के एक्टिव मामले हैं और 432 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।वहीं, तेलंगाना में कोरोना संकमण के कुल मामले 13436 हैं, जिसमें से 8265 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। 4928 लोगों को इलाज के बाद अस्पात से डिस्चार्ज किया जा चुका है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 243 लोगों की जान जा चुकी है।देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमणगौरतलब है कि देश में अब तक 5,28,859 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 16,095 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 3,09,712 संक्रमण से उबर गए हैं। पिछले 24 घंटे में 13,832 मरीज ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 58.56 फीसद हो गई है।Posted By: Dhyanendra Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran June 28, 2020 13:15 UTC