बड़गांव में दैनिक भास्कर की खबर का असर: रजवाहा माइनर से हटाया जा रहा सागवान का पेड़, वन विभाग ने की कार्रवाई - Bargaon(padrauna) News - News Summed Up

बड़गांव में दैनिक भास्कर की खबर का असर: रजवाहा माइनर से हटाया जा रहा सागवान का पेड़, वन विभाग ने की कार्रवाई - Bargaon(padrauna) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshKushinagarBargaonThe Impact Of Dainik Bhaskar's News In Bargaon Kushinagar News, Latest Kushinagar News, Kushinagar Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarबड़गांव में दैनिक भास्कर की खबर का असर: रजवाहा माइनर से हटाया जा रहा सागवान का पेड़, वन विभाग ने की कार्रवाईरामायण यादव | बड़गांव(पडरौना), कुशीनगर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकबुलडोजर से पेड़ हटाने का काम जारी।कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र में रजवाहा माइनर सड़क पर गिरे सागवान के पेड़ को हटाया जा रहा है। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग ने इस पर संज्ञान लिया। विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क पर गिरे पेड़ और उसकी जड़ों को हटाने का कार्य शुरू किया है।यह सागवान का पेड़ कई महीनों से सड़क पर गिरा हुआ था। इसका ऊपरी हिस्सा पहले ही काट लिया गया था, लेकिन भारी जड़ सड़क के बीचोबीच पड़ी थी। इससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी।यह सड़क कुशीनगर जिला मुख्यालय को मिश्रौली और रामकोला क्षेत्र से जोड़ती है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन और राहगीर गुजरते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पेड़ की जड़ के कारण विशेषकर रात में दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था।स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल कदम उठाए।जेसीबी मशीन से जड़ हटाने की प्रक्रिया शुरू होने से सड़क पर आवागमन सुचारू होने की उम्मीद है। ग्रामीणों और राहगीरों ने इस कार्रवाई पर राहत व्यक्त की है और मीडिया की भूमिका की सराहना की है। उनका मानना है कि समय पर हुई कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई है।


Source: Dainik Bhaskar December 23, 2025 09:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */