जोधपुर से गुजर रही लूणी नदी में अवैध बजरी खनन विवाद में एक बार फिर माफिया की ओर से ग्रामीणों पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात 10 बजे के करीब की है। यहां रेडियो की नाल क्षेत्र के गोचर भूमि पर हो रहे बजरी खनन को रोकने के लिए काफी स. घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है और क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन में पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। हालांकि, लूणी पुलिस के अनुसार यह विवाद दो परिवारों के बीच जमीन पर अधिकार का था।मारपीट में एक घायलजानकारी अनुसार लूणी थाना क्षेत्र में आने वाले भटिंड़ा मिटिया की ढाणी के रेडियो नाल की गोचर जमीन पर शुक्रवार रात काफी संख्या में लोग ट्रैक्टर व JCB की मदद से बजरी खनन के लिए पहुंचे थे। अवैध खनन को रोकने के लिए विश्नोईयों की ढाणी के लोग मौके पर गए और खनन करने के लिए टोका। मौके पर मौजूद लोगों ने ग्रामीणों से झगड़ा शुरू कर दिया और मारपीट कर दी। मारपीट में एक ग्रामीण के घायल होने की भी सूचना है। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए, जिसके बाद बजरी खनन करने वाले लोग वाहनों के साथ मौके से फरार हो गए।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन को लेकर लूणी थाना पुलिस को कई बार शिकायत की है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं है। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी बजरी माफिया से मिले होने का आरोप लगाया है।दो परिवारों के बीच जमीन का विवादलूणी थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि रात को जमीन पर अधिकार को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था। इस संबंध में अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज होते ही पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेंगी।
Source: Dainik Bhaskar May 25, 2024 08:36 UTC