गौ तस्करों ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता (गौरक्षक) को गोली मारी- (फाइल फोटो)खास बातें गुरुग्राम में गौ तस्करों ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को मारी गोली पीछा करने पर गौ तस्करों ने की थी गौरक्षक पर फ़ायरिंग गौ तस्करी में इस्तेमाल किया गया ट्रक बरामदहरियाणा के गुरुग्राम में गौ तस्करों ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता (गौरक्षक) को गोली मार दी है. घटना बुधवार की रात गुरुग्राम के सेक्टर 10 की है. बजरंग दल का यह कार्यकर्ता गौ तस्करों का पीछा कर रहा था, जिस पिकअप वैन में गौ तस्कर गाय को ले जा रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के बैरिकेडिंग को गिराकर गौतस्कर की गाड़ी निकल गई. गौ तस्करों को जैसे ही पता चला कि उनका पीछा किया जा रहा है, उन्होंने गौ रक्षक को गोली मार दी.
Source: NDTV October 10, 2019 08:48 UTC