प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी बार आयी सरकार का पहला आम बजट पहली बार बानी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पेश करेंगी. बजट-पूर्व सर्वे में सलाहकार कंपनी केपीएमजी (इंडिया) ने भी कहा है कि व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर छूट की मौजूदा ढाई लाख रुपये की सीमा को आम बजट में बढ़ाया जा सकता है। सर्वे में यह भी कहा गया है कि 10 करोड़ रुपये सालाना से अधिक आय वाले करदाताओं पर सरकार टैक्स की दर बढ़ाकर 40 फीसद कर सकती है. जहां समाज के सभी वर्गों पर बजट का प्रभाव पड़ता है वहीं व्यापारी वर्ग को बजट का इंतजार है. व्यापारियों को बजट 2019 -20 से बड़ी उम्मीदें हैं. यहां व्यापारी इस बात की उम्मीद कर रहे हैं की आयकर में छूट बढ़ा दी जाए.
Source: Dainik Jagran July 01, 2019 13:43 UTC