किन चीजों की जरूरत है अगर आप भी अपने बच्चे या शिशु के बालों को घना, हेल्दी और मजबूत करना चाहती हैं तो इस होममेड तेल को जरूर लगाएं। इस तेल को बनाने के लिए आपको एक स्टील का पैन, तीन चम्मच घी, 7 कड़वे बादाम और पांच चम्मच जैतून के तेल की जरूरत होगी।तेल बनाने का तरीका बालों को घना और मजबूत करने वाले इस तेल को आप निम्न तरीके से बना सकते हैं : एक स्टील का पैन लें और उसे गैस पर रख दें।इस पैन में घी डालें और उसे पिघलने दें।घी के पिघल जाने के बाद इसमें कड़वे बादाम डालें।हल्की आंच पर बादामों को घी में भूनें।आपको बादाम को काला होने तक पकाना है।दोनों तरफ से बादाम काले होने दें।इसमें 10 से 15 मिनट का समय लगेगा।
Source: Navbharat Times December 28, 2020 07:30 UTC