बक्सर में गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत: खेत की तरफ जाने के दौरान हादसा, दोस्तों के साथ गया था युवक, लोगों ने शव को निकाला बाहर - News Summed Up

बक्सर में गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत: खेत की तरफ जाने के दौरान हादसा, दोस्तों के साथ गया था युवक, लोगों ने शव को निकाला बाहर


Hindi NewsLocalBiharYouth Died Due To Drowned In Dig In Buxar; Villagers Recovered Body; Bihar Bhaskar Latest Newsबक्सर में गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत: खेत की तरफ जाने के दौरान हादसा, दोस्तों के साथ गया था युवक, लोगों ने शव को निकाला बाहरबक्सर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकसांकेतिक तस्वीर।बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में ठोरा नदी में आई बाढ़ के कारण खेतों में हुए जलजमाव में डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर अपने पूरे परिवार के साथ शुक्रवार कि सुबह ही दिल्ली से अपने गांव आया हुआ था। वह अपने कुछ मित्रों के साथ महदह दुर्गा मंदिर के पीछे अपने खेतों में घूमने गया था। घूमने के दौरान खेतों में लबालब पानी भरे होने की वजह से उसे गड्ढे तथा खेत में अंतर नहीं समझ में आया और किशोर सीधे पानी भरे गड्ढे में चला गया।शव का कराया गया पोस्टमॉर्टमयुवक को डूबता देख साथी चीखने-चिल्लाने लगे, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किशोर को बाहर निकाला, लेकिन, बाहर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में उसे अस्पताल भी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।इनका क्या है कहनामुफस्सिल आउटपोस्ट के प्रभारी बिगाऊ राम ने बताया कि मृतक की पहचान मदहह निवासी रमेश सिंह के 16 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है।


Source: Dainik Bhaskar August 14, 2021 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */