बकरियों की प्रमुख स्वदेशी नस्लें, जानें उनका चयन व डिवर्मिंग (कृमिनाशक) एवं टीकाकरण प्रबंधन - News Summed Up

बकरियों की प्रमुख स्वदेशी नस्लें, जानें उनका चयन व डिवर्मिंग (कृमिनाशक) एवं टीकाकरण प्रबंधन


यह छोटे कद की होती है व इसके वयस्क नर का वजन लगभग 18 से 20 किलोग्राम होता है जबकि मादा का वजन 15 से 18 किलोग्राम होता है. पंजाब से लगे पाकिस्तान के क्षेत्रों में भी इस नस्ल की बकरियों की उन्नत बकरियाँ उपलब्ध है. यह छोटे कद की होती है परन्तु इसका शरीर का गठीला होता है. उन्हें पेंडुलस के रूप में वर्णित किया गया है, नीचे की ओर झुके हुए, पत्ती के आकार के होते हैं. बकरियों को कब और कैसे बेचें :बकरियों का मूल्य निर्धारण वजन के हिसाब से करेंl छोटे एवं मध्यम नस्ल की बकरी बेचने का उत्तम समय 6-9 महीना एवं बड़े नस्ल का 7-12 महीना.


Source: Dainik Jagran March 04, 2024 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */