बंधन बैंक और गृह फाइनेंस की डील का असर, लुढ़के शेयर्स - News Summed Up

बंधन बैंक और गृह फाइनेंस की डील का असर, लुढ़के शेयर्स


नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बंधन बैंक और गृह फाइनेंस के मर्जर की घोषणा का असर कंपनियों के शेयर्स पर देखने को मिला है। इस मर्जर की घोषणा के चलते बंधन बैंक के शेयर्स मंर 6 फीसद तक जबकि गृह फाइनेंस लिमिटेड के शेयर्स में 14 फीसद तक की गिरावट देखने को मिली। इन दोनों कंपनियों ने शेयर स्वैप डील के जरिए मर्जर की घोषणा की है।दिन के 11 बजकर 30 मिनट का हाल: दिन के 11 बजकर 30 मिनट पर बंधन बैंक का शेयर बीएसई पर 3.21 फीसद की गिरावट के साथ 485 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। जबकि गृह फाइनेंस लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 13.62 फीसद की गिरावट के साथ 264 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।सोमवार को बंधन बैंक और गृह फाइनेंस के बोर्ड ने गृह फाइनेंस के बंधन बैंक में शेयर स्वैप डील के जरिए विलय को मंजूरी दे दी थी। गृह फाइनेंस के शेयर होल्डर्स को प्रति 1000 शेयर्स पर बंधन बैंक के 568 शेयर्स मिलेंगे। सितंबर तिमाही के दौरान गृह फाइनेंस ने 2,738 करोड़ रुपये के लोन का वितरण किया था। इस तिमाही के अंत तक लोन बुक में 16,663 करोड़ रुपये का आंकड़ा दर्ज रहा। होम फाइनेंसर, जो मुख्य रूप से खुदरा खंड पर केंद्रित है, ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 220 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।Posted By: Praveen Dwivedi


Source: Dainik Jagran January 08, 2019 06:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */