250 सुजोक विशेषज्ञों को इस थेरैपी से उपचार करने के लिए बुलाया गया था. दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में सुजोक थेरेपी से हजारों की तादात में रोगी ईलाज कराने पहुंचे. बंगला साहिब गुरुद्वारे में सुजोक थेरेपी कैंप अंतरराष्ट्रीय सुजोक एसोसियशन द्वारा लगाया गया. बता दें कि संयुक्त रूप से भारत सहित 23 देशों के तकरीबन 250 सुजोक विशेषज्ञों को इस थेरैपी से उपचार करने के लिए बुलाया गया था. इंटरनेशल सुजौक असोसिएशन के ग्लोबल प्रसिडेंट डॉक्टर पार्क मिनचुल का कहना है कि 1991 में सुजौक थेरैपी भारत में आई और इस 30 साल के भीतर 1 लाख सुजौक के डॉक्टर भारत में मौजूद हैं.
Source: NDTV February 17, 2019 05:57 UTC