फ्री पिज्जा है खाना तो स्मार्टफोन को कहें न, जानें क्‍यों इस रेस्त्रं ने उठाया ये अहम कदम - News Summed Up

फ्री पिज्जा है खाना तो स्मार्टफोन को कहें न, जानें क्‍यों इस रेस्त्रं ने उठाया ये अहम कदम


फ्री पिज्जा है खाना तो स्मार्टफोन को कहें न, जानें क्‍यों इस रेस्त्रं ने उठाया ये अहम कदमस्मार्टफोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। घूमते-फिरते, खाते-पीते हर वक्त हम इसमें डूबे रहते हैं। इस आदत को छुड़ाने की दिशा में अमेरिका के केलिफोर्निया में एक रेस्त्रं ने अहम कदम उठाया है। रेस्त्रं ने खाते वक्त स्मार्टफोन न इस्तेमाल करने वालों को मुफ्त पिच्जा देने का ऐलान किया है।ग्राहक स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करें इसके लिए रेस्त्रं मालिक ने एक लॉकर की भी सुविधा दे रखी है, जिसमें स्मार्टफोन को रखा जा सकता है। यदि ग्राहक अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल किए बिना पूरा खाना खा लेंते हैं तो वो अपनी अगली टिप पर मुफ्त पिच्जा पा सकतें हैं या घर ले जा सकते हैं। अगर वो चाहें तो पिच्जा को बेघर लोगों को दान कर सकते हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sanjay Pokhriyal


Source: Dainik Jagran June 12, 2019 06:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...