फैसला / हरियाणा में 20 से 25 वर्षों से कार्यरत एडहॉक, वर्कचार्ज और पार्ट टाइम कर्मचारी होंगे पक्के - News Summed Up

फैसला / हरियाणा में 20 से 25 वर्षों से कार्यरत एडहॉक, वर्कचार्ज और पार्ट टाइम कर्मचारी होंगे पक्के


2003 और 2004 में जारी नियमितीकरण नीतियों के तहत किए जाएंगे पक्केDanik Bhaskar Sep 26, 2018, 12:49 PM ISTपानीपत/चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 20 से 25 वर्षों से काम कर रहे एडहॉक, वर्कचार्ज और पार्ट टाइम कर्मचारियों को पक्का करने का निर्णय लिया है। इन कर्मचारियों की सेवाएं 2003 और 2004 में जारी नियमितीकरण नीतियों के तहत नियमित करने की स्वीकृति प्रदान की है।एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें वित्त विभाग से डिमिनिशिंग काडर में पद सृजित करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि ऐसे कर्मचारियों को समायोजित किया जा सके।साथ ही वित्त विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि जब कभी भी किसी विभाग, बोर्ड या निगम द्वारा 2003 और 2004 में जारी नियमितीकरण नीतियों के तहत अपने कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने के लिए पदों के सृजन का मामला भेजा जाए तो डिमिनिशिंग काडर में तुरंत पदों का सृजन किया जाए।


Source: Dainik Bhaskar September 26, 2018 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */