रेलवे ने सोमवार को एक आधिकारिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दीआरपीएफ की स्थापना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एक्ट 1957 के तहत की गई थीDainik Bhaskar Dec 31, 2019, 05:01 PM ISTनई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने अपने सुरक्षा बल रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) का नाम बदलकर इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आईआरपीएफ) कर दिया है। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय ने आरपीएफ को पूर्ण संगठित ग्रुप ए का दर्जा दिया है और इसका नाम बदल दिया है।रिपोर्ट के मुताबिक, “अदालत के आदेश के बाद कैबिनेट ने यह निर्णय लिया कि आरपीएफ को संगठित ग्रुप ए (ओजीएएस) का दर्जा प्रदान किया गया है।” रेलवे के संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की स्थापना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एक्ट 1957 के तहत की गई थी।
Source: Dainik Bhaskar December 31, 2019 11:21 UTC