कश्मीर में पहले शनिवार को ही बहाल की जानी थी पोस्टपेड मोबाइल सेवाएंतकनीकी खराबी आने के कारण संचार व्यवस्था बहाल करने का समय दो दिन बढ़ाया गयाराज्य में 40 लाख पोस्टपेड और 26 लाख प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ता हैंDainik Bhaskar Oct 12, 2019, 01:01 PM ISTश्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में संचार व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए सरकार ने सभी इलाकों में पोस्टपेड कनेक्शन बहाल करने का फैसला किया है। राज्य के प्रमुख सचिव रोहित कंसल के मुताबिक, जिन इलाकों में अब तक संचार सेवा बहाल नहीं की गई थी, उन सभी इलाकों में सोमवार दोपहर 12 बजे से सभी पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन बहाल कर दिए जाएंगे।इससे पहले कश्मीर में शनिवार को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 69 दिन बाद पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल की जानी थी, मगर इसे दो दिन के लिए बढ़ाया गया। राज्य में सिर्फ बीएसएनएल सेवा बहाल किए जाने पर भी विचार किया गया। लेकिन, बाद में 40 लाख उपभोक्ताओं के लिए पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल किए जाने का फैसला लिया गया। हालांकि, 26 लाख प्रीपेड कस्टमर्स को अभी राहत नहीं मिली है।
Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 07:06 UTC