क्या वायरल : एक फोटो वायरल हो रही है। दावा है कि, यह जर्मनी के एक गांव की तस्वीर है, जो फिंगरप्रिंट शेप की तरह नजर आता हैक्या सच : वायरल तस्वीर डिजिटल आर्ट है, इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहींDainik Bhaskar Feb 21, 2020, 07:18 PM ISTफैक्ट चेक डेस्क. फिंगरप्रिंट शेप की तरह नजर आने वाली किसी जगह की एक एरियल इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा है कि, यह जर्मनी का एक गांव है। एक पाठक ने यह इमेज हमें पुष्टि के लिए भेजी। पड़ताल में वायरल दावा झूठा निकला।क्या वायरलएक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि, फिंगरप्रिंट शेप की तरह दिखने वाले जर्मनी के एक गांव की तस्वीर।क्या है सच्चाईपड़ताल में पता चला कि यह वास्तविक नहीं बल्कि आभासी चित्र है। आर्टिस्ट जैकब आइजिंग के डिजिटल प्रोडक्शन द्वारा इसे तैयार किया गया है।गूगल रिवर्स सर्चिंग में हमें पता चला कि आर्टिस्ट जैकब आइजिंग ने एक मैग्जीन के लिए यह डिजिटल आर्ट क्रिएट किया था। इसे फरवरी 2015 में प्रकाशित किया गया था।पड़ताल के दौरान हमें मैग्जीन के कवर पर यह फोटो लगी हुई मिली।एरबिल नाम के जिस गांव के बारे में सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है, हमने उसे भी सर्च किया लेकिन ऐसा कोई गांव जर्मनी से जुड़ी सर्चिंग में नहीं मिला। एरबिल नाम का शहर ईराक में है। यह कुर्दिस्तान रीजन की राजधानी है।निष्कर्ष : पड़ताल से स्पष्ट होता है कि जिस वायरल इमेज को जर्मनी के गांव की तस्वीर बताया जा रहा है, वो डिजिटल आर्ट वर्क है।
Source: Dainik Bhaskar February 21, 2020 14:03 UTC