फर्जी लेटर का मामला संज्ञान में आने के बाद डाक विभाग ने जारी की एडवाइजरीDainik Bhaskar Dec 30, 2019, 06:43 PM ISTफैक्ट चेक डेस्क. पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति के लिए डाक विभाग के नाम से फर्जी सिलेक्शन लेटर जारी किए जा रहे हैं। डाक विभाग ने खुद इस बारे में एडवाइजरी जारी करते हुए सावधान रहने की सलाह दी है।एडवाइजरी के अनुसार, कम्बाइंड हायर सेकंडी लेवल एग्जामिनेशन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है। इससे संबंधित सभी नतीजे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर या इम्प्लॉइमेंट न्यूज में ही प्रकाशित होते हैं। इसलिए किसी भी फेक लेटर के चक्कर में न पड़ें।किसी भी कम्यूनिकेशन के लिए एसएससी की वेबसाइट ही चेक करेंएडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि, एसएससी द्वारा नतीजे प्रकाशित करने के बाद डाक विभाग आगे की प्रक्रिया शुरू करता है। इसकी जानकारी डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर ही दी जाती है। एडवाइजरी में सभी कैंडिडेट्स को रिजल्ट से संबंधित किसी भी कम्यूनिकेशन के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करने की ही सलाह दी गई है।
Source: Dainik Bhaskar December 30, 2019 13:30 UTC