क्या वायरल : एक वीडियो। इसमें एक बुजुर्ग महिला गरबा करते नजर आ रही हैं। इन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की मां बताया जा रहा हैएक वीडियो। इसमें एक बुजुर्ग महिला गरबा करते नजर आ रही हैं। इन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की मां बताया जा रहा है क्या सच : यह वीडियो 2017 से ही वायरल हो रहा है और यह पीएम मोदी की माताजी नहीं हैंDainik Bhaskar Oct 09, 2019, 03:20 PM ISTफैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर इन दिनों गरबा से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक बुजुर्ग महिला का वीडियो भी इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि, यह पीएम नरेंद्र मोदी की माताजी हैं। एक पाठक ने हमें यह वीडियो सच्चाई पता करने के लिए भेजा। पड़ताल में सोशल मीडिया का दावा झूठा साबित हुआ।क्या वायरल'सुषमा स्वराज जी राष्ट्रपति हों' नाम के एक फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है।वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है 'पीएम नरेंद्र मोदी की मां Hira Ban'क्या है सच्चाईकीवर्ड्स सर्च से पता चला कि यह वीडियो इंटरनेट पर 2017 से ही वायरल हो रहा है।एक यूट्यूब चैनल पर इसे 30 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया था।20 अक्टूबर 2017 को पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने भी ट्वीट कर इन्हें पीएम मोदी की मां बताया था।Spirit of Deepavali at tender age of 97. But salute to the mother with so much vigour. I hope i can be like her if/ when I am 96..! https://t.co/5llHN40tg8 — Kiran Bedi (@thekiranbedi) October 20, 2017
Source: Dainik Bhaskar October 09, 2019 09:51 UTC