फैक्ट चेक / क्या सुषमा स्वराज ने ईरान दौरे पर राष्ट्रपति से मिलने के लिए पहना बुर्का? - News Summed Up

फैक्ट चेक / क्या सुषमा स्वराज ने ईरान दौरे पर राष्ट्रपति से मिलने के लिए पहना बुर्का?


Dainik Bhaskar May 09, 2019, 08:26 PM ISTक्या फेक : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईरान यात्रा के दौरान बुर्का पहनाविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईरान यात्रा के दौरान बुर्का पहना क्या सच : सुषमा स्वराज ने साड़ी के ऊपर शॉल ओढ़ी हुई थीफैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर इन दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की एक तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि सुषमा ने ईरान दौरे के समय बुर्का पहना था। सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं, 'बुर्का पहन कर ईरान दौरा.. और ठाकरे चिल्ला रहा है कि बुर्का बैन करो'क्या वायरलक्यों फेकसुषमा स्वराज की वायरल तस्वीर अप्रैल 2016 में किए गए ईरान दौरे की है। वायरल तस्वीरों को ध्यान से देखने पर साफ समझ आता है कि सुषमा स्वराज ने साड़ी के ऊपर मिलते-जुलते रंग की शॉल ओढ़ी हुई है। राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ हुई मुलाकात की अन्य तस्वीरों को देखकर भी यह बात साफ हो जाती है।सुषमा स्वराज इन्हीं कपड़ों में तेहरान के एक गुरुद्वारे भी पहुंची थीं। इन तस्वीरों में भी वे साड़ी के साथ शॉल ओढ़े नजर आ रही हैं।साफ है कि सुषमा स्वराज ने ईरान दौरे के समय बुर्का नहीं पहना था। उन्होंने स्थानीय परंपराओं का सम्मान करने के उद्देश्य से गुलाबी साड़ी के साथ शॉल ओढ़कर सर ढंका था।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2019 10:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */