खास बातें अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर किया था पोस्ट डॉक्टर बनना चाहता है लड़का पिछले साल का है पूरा मामलाउत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाले एक 16 साल के लड़के को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उसे अपनी एक फेसबुक पोस्ट के लिए 39 दिनों तक बाल सुधार गृह में रहना होगा. इस घटना का लड़के के परिवार और खुद उसपर ऐसा प्रभाव पड़ा कि उसने औरउसके परिवार ने यह तय किया कि वह पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी को लेकर फेसबुक पर कुछ भी नहीं लिखेंगे. पीड़ित लड़के के 23 वर्षीय भाई को भी अपने छोटे भाई की पोस्ट को शेयर करने की सजा दी गई. फेसबुक : यूपी के छात्र मामले की सुनवाई अब करेगा सुप्रीम कोर्टहालांकि, इस घटना के बाद उसे सामाजिक तौर पर लोगों के बहिष्कार को झेलना पड़ा. हालांकि कुछ स्कूल समय के दोस्त हैं जो बात करते हैं लेकिन ऐसे दोस्त भी कम ही हैं.
Source: NDTV June 11, 2019 22:51 UTC