फेक न्यूज एक्सपोज: श्रीनगर में इंडियन आर्मी के जवान ने आतंकी को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा? जानिए इस वायरल वीडियो का सच - News Summed Up

फेक न्यूज एक्सपोज: श्रीनगर में इंडियन आर्मी के जवान ने आतंकी को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा? जानिए इस वायरल वीडियो का सच


Hindi NewsNo fake newsArmy Jawan Caught Terrorist In Film Style In Srinagar? Know The Truth Of This Viral Videoफेक न्यूज एक्सपोज: श्रीनगर में इंडियन आर्मी के जवान ने आतंकी को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा? जानिए इस वायरल वीडियो का सचक्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी एक बाइक का पीछा करते हुए उसे टक्कर मारती है, जिससे बाइक सवार नीचे गिर जाता है। इसके बाद पुलिस की गाड़ी से फिल्मी स्टाइल में एक पुलिसकर्मी निकलता है और छलांग लगाकर बाइक सवार पर फ्लाइंग किक मारता है।दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का है, जहां सेना के जवान ने फिल्मी अंदाज में एक आतंकी को पकड़ा।और सच क्या है? वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें वीडियो से जुड़ी खबर ब्राजील की न्यूज वेबसाइट dm.com और macajubaacontece.com पर मिली।वेबसाइट्स के मुताबिक, ये वीडियो ब्राजील के पेरोला की है। जहां मिलिट्री पुलिस ने 17 साल के एक लड़के को संदिग्ध गतिविधि करते देखा। लड़के ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारकर युवक को पकड़ लिया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो ब्राजील के कई न्यूज चैनल्स के यूट्यूब पर भी मिला।


Source: Dainik Bhaskar August 14, 2021 09:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */