Updated: Aug 26, 2020 15:53 pm ISTthis viral photo from america shows a texas state university classes taking...कोरोना काल के बाद से स्कूल-कॉलेज सब बंद थे। लेकिन अब अनलॉक धीरे-धीरे चालू हो गया है। इस पैनडेमिक ने सबकुछ बदल कर रख दिया। अमेरिका की टेक्सास स्टेट यूनिवर्सिटी जोकि सैन मार्कोस में है, वहां स्टूडेंट्स की क्लासेज लगनी शुरू हो गई हैं। वहां पर पार्किंग लॉट में ही उन्हें पढ़ाया जा रहा है।शेयर की है फोटोThis is what my $25,000 tuition buys me at Texas State! (@cal_gif) August 24, 2020ये नहीं हो सकताऔर टेक्सास की गर्मीइस क्लास में तो डेस्क भी नहीं हैOh hell no… not even a desk? Lol — Jennifer (@jennnifer_mz) August 24, 2020बारिश हो गई फिर क्या होगा? What happens when it rains? 😅 — Leah Nelson (@literallyy_leah) August 25, 2020इतनी फीस देकर भी यहां बैठनालोगों ने कहा कि इतनी ज्यादा फीस देकर भी पार्किंग में ही क्लास लेनी है तो क्या ही फायदा। बता दें कि 25000 डॉलर भारतीय करंसी के हिसाब से 18 लाख रुपये होते हैं। केड कहते हैं, ‘हम अपने इंस्ट्रूमेंट्स के साथ बाहर बैठे हैं। अंदर बैठना बहुत खतरनाक है। बहुत ज्यादा खतरनाक।’ बता दें कि वो एक म्युजिक के स्टूडेंट हैं।Images Source: twitter/DatAggie2021
Source: Navbharat Times August 26, 2020 07:30 UTC