फिल्म बॉर्डर-2 के 'घर कब आओगे' सॉन्ग लॉन्चिंग पर जैसलमेर में रखा गया शानदार इवेंट बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर-2 जल्द सिनेमाघरों में धूम मचाने आएंगी. जी हां बॉर्डर-2 मूवी का गाना 'घर कब आओगे' लॉन्च किया गया. इस गाने की लॉन्चिंग के लिए एक्टर सनी देओल टीम के साथ जैसलमेर पहुंचे थे. आपको बता दें कि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ‘बॉर्डर 2’ का गाना 'घर कब आओगे' लॉन्च हुआ. BSF जवानों के बीच तनोट माता मंदिर के सामने ऑडिटोरियम में आतिशबाजी के साथ 'घर कब आओगे' गाने की लॉन्चिंग की गई.इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान और कई नामचीन हस्तियां भी शामिल रहीं। जहां जवानों ने डांस परफोर्मंस की और बॉर्डर फिल्म के सीन को भी रिक्रिएट किया।
Source: Navbharat Times January 03, 2026 17:19 UTC