फाजिल्का में मोटरसाइकिल चोरी का फिल्मी अंदाज:चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद।फाजिल्का के वैन बाजार में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक गर्मी के कारण चेहरे पर आए पसीने को पोंछने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठा। वह एक कार की मदद. जानकारी देते हुए फाजिल्का के आनंदपुर मोहल्ला निवासी मनजिंदर सिंह ने बताया कि वह काम के सिलसिले में फाजिल्का के वैन बाजार में एक दुकान पर गया था। जहां उसने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर खड़ी की थी।मोटरसाइकिल पर बेखौफ बैठे चोरी के आरोपी।महज कुछ सेकेंड में ही चोरी की घटना को दिया अंजामइसी दौरान एक नौजवान आता है जिसके गले में कपड़ा डाला होता है l वह आते ही मोटरसाइकिल पर बैठ उस कपड़े से मुंह पर आया अपना पसीना पोंछने लगता हैl इसी दौरान कुछ सेकंड में वह मोटरसाइकिल को जाली चाबी लगा मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जाता है lयह सारी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है l मनजिंदर सिंह का कहना है कि फिलहाल उसके द्वारा इस मामले में सूचना पुलिस को दी गई है l पुलिस से मोटरसाइकिल की तलाश करने की मांग की जा रही हैl
Source: Dainik Bhaskar May 19, 2024 19:32 UTC