भारत में कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने के लिए कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम के दौरान नए उत्पादों का अनावरण किया गया. उन्होंने नवीन तकनीकों के प्रभावी उपयोग से किसानों को समृद्धि लाने के लिए कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया. ये दोनों ही कंपनियों के बीच मजबूत बंधन का प्रतीक हैं, जो कि कंपनियों के साझा दृष्टिकोण का उदाहरण है. धनेशा के बारे में...आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनेशा क्रॉप साइंस की स्थापना वर्ष 2022 में आधुनिक कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने के उद्देश्य से की गई थी. कंपनी पहले से ही सौ से अधिक कर्मचारियों का परिवार है और पूरे देश में 2000 से अधिक चैनल भागीदारों के साथ साझेदारी की है और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है.
Source: Dainik Jagran June 07, 2024 10:37 UTC