फर्स्ट लुक / रौबदार अंदाज में नजर आए अजय देवगन, 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में निभा रहे स्क्वाड्रन लीडर का किरदार - News Summed Up

फर्स्ट लुक / रौबदार अंदाज में नजर आए अजय देवगन, 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में निभा रहे स्क्वाड्रन लीडर का किरदार


1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'अजय देवगन निभा रहे हैं स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक का किरदारविजय कर्णिक ने कहा- मैं इस किरदार में अजय देवगन को ही देख सकता थाDainik Bhaskar Jan 02, 2020, 12:27 PM ISTबॉलीवुड डेस्क. स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के मुख्य किरदार अजय देवगन का फर्स्ट लुक सामने आया है। अजय एयर फोर्स ऑफिसर के अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वे फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्निक का रोल निभा रहे हैं। फिल्म 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर आधारित है।पुलिस वाले कि किरदार निभा चुके अजय 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में एयरफोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आने जा रहे हैं। एक्टर के फर्स्ट लुक को फिल्म के निर्देशक और लेखक अभिषेक दुधैया ने शेयर किया है। निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि, इस वीरगाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। ताकि उन्हें पता लग सके कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में विशेष भूमिका निभाने वाले स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक ने कितना बहादुरी भरा निर्णय लिया था।It’s a privilege to present @ajaydevgn sir’s first look as Sq. Vijay Karnik from my upcoming directorial film #BhujThePrideOfIndia . #14Aug2020. pic.twitter.com/5pZiORdXjs — Abhishekdudhaiya (@AbhishekDudhai6) January 1, 2020आम लोगों को किया था युद्ध में शामिलकहानी 1971 भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। युद्ध के दौरान स्क्वाड्रन लीडर विजय भुज एयरबेस के प्रमुख थे, जो भारी बमबारी के बीच भी संचालित हो रहा था। इस दौरान उनके साथ करीब 110 जवान और मौजूद थे, लेकिन बमबारी के बीच माधापुर गांव की 300 से अधिक महिलाओं ने पहुंचकर वायु सेना की मदद की।अगर एक भी महिला को कुछ हो जाता तो हमे बहुत नुकसान होता: विजय कर्णिकस्क्वाड्रन लीडर विजय इस बात से बेहद खुश हैं कि यह किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं। युद्ध के समय की स्थिति साझा करते हुए उन्होंने बताया कि अगर किसी भी महिला को कुछ हो जाता तो इससे हमें बड़ा नुकसान होता। उन्होंने बताया कि मैंने उन सभी लोगों को जैसा भी कहा उन्होंने उसे बहादुरी से किया और मेरा निर्णय सफल हो गया। उन्होंने कहा कि मैं केवल अजय को ही अपना किरदार निभाते हुए देख सकता था, मुझे इस बात की खुशी है कि वो ये रोल कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 02, 2020 05:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...