पहले दो चरणों के मतदान में साबित हो चुका है कि उनके सारे खेल खत्म हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा—बसपा के नेताओं ने गरीबों के नाम पर राजनीति करके सिर्फ और सिर्फ अपना बैंक बैलेंस बढ़ाया है. सपा—बसपा के सिर्फ झंडे अलग रहे हैं, लेकिन नीयत एक जैसी ही है. गुजरात के मंत्री गणपत वसावा के बयान की कांग्रेस ही नहीं, सीएम रूपाणी ने भी की निंदापीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज मोदी को इसलिए गालियां मिल रहीं हैं क्योंकि वह तुष्टीकरण की राजनीति के आगे घुटने टेकने वाला नहीं है. VIDEO : पीएम मोदी ने कहा, ममता दीदी ने मां, माटी और मानुष को धोखा दिया(इनपुट भाषा से भी)
Source: NDTV April 20, 2019 15:33 UTC