फरीदाबाद में शुरू हुई सिटी बस: 10 से 30 रुपए तक के किराए में AC बस में बैठकर पूरे शहर में कर सकेंगे सफर, महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित - News Summed Up

फरीदाबाद में शुरू हुई सिटी बस: 10 से 30 रुपए तक के किराए में AC बस में बैठकर पूरे शहर में कर सकेंगे सफर, महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित


Hindi NewsLocalHaryanaCity Bus Service Start In Faridabad Of Haryana[ People Will Be Able To Travel In The Whole City By Sitting In An AC Bus In Fare Of Maximum 30 RupeesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपफरीदाबाद में शुरू हुई सिटी बस: 10 से 30 रुपए तक के किराए में AC बस में बैठकर पूरे शहर में कर सकेंगे सफर, महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षितफरीदाबाद 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकसिटी सब सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा।नहर पार से लेकर NIT तक के क्षेत्र को इस सेवा से जोड़ा गया है, शुरुआत में 10 बसें चलाई जा रही हैंकेंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं परिवहन मंत्री मूलचंद सर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवानाहरियाणा के फरीदाबाद जिलावासियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक आने जाने के लिए ऑटो अथवा अपने निजी साधनों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने शनिवार से सिटी बस सेवा की शुरुआत कर दी है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस डिपो से इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।खास बात ये है कि इन बसों का अधिकतम किराया 30 रुपए है यानी यात्री कम से कम 10 रुपए और अधिकतम 30 रुपए के किराए में AC बसों में बैठकर पूरे शहर का सफर कर सकेंगे। इसके लिए बाकायदा रूटों का चयन भी किया गया है। सिटी बस सर्विस के लिए जो रूट बनाए गए हैं, वह पूरे शहर को टच करते हैं अर्थात रूट में शहर के सभी हिस्सों को शामिल किया गया है। शुरुआत में 10 बसें चलाई जा रही हैं। इसके बाद मांग के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। यही नहीं महिलाओं के लिए सिटी बस सेवा सबसे सुरक्षित होगी। क्योंकि बस में सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।अभी 4 रूटों पर दौड़ेगी बसेंरूट नंबर 902: NIT बस स्टैंड से सुबह 7.15 बजे बस चलेगी। इसका रूट हार्डवेयर चौक, बाटा मेट्रो स्टेशन, हार्डवेयर चौक, डबुआ कालोनी, मुल्ला होटल और BK चौक होगा।NIT बस स्टैंड से सुबह 7.15 बजे बस चलेगी। इसका रूट हार्डवेयर चौक, बाटा मेट्रो स्टेशन, हार्डवेयर चौक, डबुआ कालोनी, मुल्ला होटल और BK चौक होगा। रूट नंबर 904: बस सुबह 7.00 बजे बल्लभगढ़ से चलेगी। बाईपास रोड से सेक्टर 37, पल्ला चौक, सेक्टर 30, खेड़ी पुल, एस्कॉर्टस सेक्टर 14/15, सेक्टर 12 होते हुए सुबह 8.05 बजे बदरपुर बॉर्डर पहुंचेगी। शाम को 6.24 बजे बल्लभगढ़ से चलकर 7.29 बजे बदरपुर पहुंचेगी।बस सुबह 7.00 बजे बल्लभगढ़ से चलेगी। बाईपास रोड से सेक्टर 37, पल्ला चौक, सेक्टर 30, खेड़ी पुल, एस्कॉर्टस सेक्टर 14/15, सेक्टर 12 होते हुए सुबह 8.05 बजे बदरपुर बॉर्डर पहुंचेगी। शाम को 6.24 बजे बल्लभगढ़ से चलकर 7.29 बजे बदरपुर पहुंचेगी। रूट नंबर 905: सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन से पुरी प्राणायाम सोसाइटी सेक्टर 89, अमृता हॉस्पिटल, अनमोल सोसाइटी तक चलेगी। ये बस सेक्टर 28 से सुबह 7.00 बजे चलेगी। 7.38 बजे पुरी प्राणायाम सोसाइटी पहुंचेगी। शाम को सेक्टर 28 से 6.56 बजे चलेगी और पुरी प्राणायाम सोसाइटी 7.34 बजे पहुंचेगी।सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन से पुरी प्राणायाम सोसाइटी सेक्टर 89, अमृता हॉस्पिटल, अनमोल सोसाइटी तक चलेगी। ये बस सेक्टर 28 से सुबह 7.00 बजे चलेगी। 7.38 बजे पुरी प्राणायाम सोसाइटी पहुंचेगी। शाम को सेक्टर 28 से 6.56 बजे चलेगी और पुरी प्राणायाम सोसाइटी 7.34 बजे पहुंचेगी। रूट नंबर 906: नीलम अजरौंदा मेट्रो स्टेशन से बाटा मेट्रो स्टेशन वाया BPTP, नहरपर, खेड़ीपुल चौक और मेट्रो हॉस्पिटल तक चलेगी। बाटा मेट्रो स्टेशन से सुबह 7.00 बजे चलेगी। नीलम चौक, अजरौंदा मेट्रो स्टेशन पर 7.38 बजे पहुंचेगी। शाम को ये बस बाटा मेट्रो से 7.40 बजे चलेगी और नीलम अजरौंदा मेट्रो स्टेशन पर 8.18 बजे पहुंचेगी।ग्रेटर फरीदाबाद को सबसे अधिक फायदासिटी बस सेवा शुरू होने से ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को अधिक फायदा होगा। क्योंकि यहां की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को अभी तक शहर के अन्य हिस्सों में आने-जाने के लिए निजी साधनों का प्रयोग करना पड़ता था या फिर ऑटो में अधिक किराया देकर धक्के खाने पड़ते थे।अधिकतम 30 रुपए तक है किरायाCNG से चलने वाली सिटी बस सेवा पूरी तरह से वातानुकूलित है। इसमें कम से कम 10 रुपए और अधिकतम 30 रुपए तक किराया निर्धारित है। साथ ही इन बसों में सफर करने के लिए मेट्रो की तर्ज पर स्मार्ट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। स्मार्ट कार्ड से सफर करने पर यात्री को दो रुपए तक की छूट मिलेगी।बसों में ये है सुविधा37 सीटों वाली इन बसों में एक साथ 74 यात्री बैठकर सफर कर सकेंगे। इस बस के हर सीट पर पंखा, अनाउंसमेंट सिस्टम, तीन CCTV कैमरा और फायर सिस्टम लगे हैं। ऐसे में ये बसें महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित होंगी। खास बात ये है कि बस के अंदर डिस्प्ले भी लगाया गया है, जिसमें हर स्टापेज के बारे में डिस्पले होता रहेगा। एक बस की कीमत करीब 87 लाख रुपए बताई जा रही है।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 08:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */