Hindi NewsLocalRajasthanBharatpurDue To The Effect Of Western Disturbance, The Heat Of February Started To Rise, The Day's Temperature Was Above 32 Degrees. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपफरवरी में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी: पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से तपने लगी फरवरी, 32 डिग्री पार हुआ दिन का तापमानभरतपुर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकभरतपुर। अब केवल सुबह और रात में सर्दी का गुलाबी अहसास हो रहा है। बीती रात यहां तापमान 11.8 डिग्री रहा।लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से फरवरी में तपिश होने लगी है। दिन का तापमान सामान्य से पार हो गया है और रात का पारा सामान्य के आसपास चल रहा है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस कारण रात में अभी थोड़ी नरमी है, किंतु हवा का रुख बदल गया है।हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की बजाय दक्षिणी हो गई है जिससे तापमान बढ़ा हुआ है। तीन दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा, जिसके बाद दिन का तापमान सामान्य स्थिति में आ जाएगा। बुधवार को दिन का तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य 8.5 अधिक है।वहीं रात का तापमान 11.8 डिग्री था जो सामान्य तापमान 12 से 0.2 डिग्री ही कम है। मौसम विशेषज्ञ आरके सिंह के अनुसार फरवरी के अंतिम सप्ताह में तेज गर्मी का अहसास होने का कारण पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता है।मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का अहसासइससे हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी से बदलकर दक्षिणी हो गया है, जिस कारण तापमान बढ़ा हुआ है। दिन का पारा सामान्य से 8.5 डिग्री अधिक होने से मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। गर्मी के कारण नमी कम हो गई है। गुरुवार को आर्द्रता 58 प्रतिशत पहुंच गई। हवा की गति 2 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।(रिपोर्ट: प्रमोद कल्याण)
Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 15:09 UTC