प्रोटेस्ट के बाद 10 घंटों तक उठाया कचरा, इनाम में मिली कार - News Summed Up

प्रोटेस्ट के बाद 10 घंटों तक उठाया कचरा, इनाम में मिली कार


अमेरिका में #Blacklivesmatter को लेकर विरोध चल रहा है। जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद से यह प्रदर्शन हो रहा है। लोग अपने हाथों में बोर्ड, कागज और पैम्फलेट लेकर विरोध दर्ज करवा रहे हैं। इस बीच एक शख्स ने दिल जीतने वाला काम कर दिया। लोग प्रोटेस्ट करके घर चले जाते हैं। वहां छोड़ जाते हैं तो महज कचरा। शख्स का नाम Antonio Gywn Jr और उन्होंने प्रोटेस्ट के बाद सारा कचरा उठाया।10 घंटे तक किया यह कामहमारे सहयोगी ‘इंडिया टाइम्स‘ के मुताबिक, एंटोनियो ने न्यूयॉर्क में सुबह के 2 बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक प्रोटेस्ट के दौरान बिखरे कागज, प्लास्टिक को उठाया। जब अगले दिन इलाके के लोग उसे साफ करने आया तो वो हैरान, उन्हें पता चला कि एंटोनियो वो डैमेज पहले ही उठा दिया है।खबर देखकर पहुंचने उठाने18 वर्षीय एंटोनियो अभी हाई स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने सीएनएन को बताया कि उन्होंने लोकल न्यूज में देखा था कि Bailey Avenue, Buffalo पूरी तरह से कूड़े और ग्लास से भरा पड़ा है। उन्हें पता था कि लोगों को सुबह उधर से ही गुजरकर अपने-अपने काम पर जाना है। लिहाजा वो खुद से ही उसे साफ करने आ गए।इनाम के तौर पर मिली एक कारमैट ब्लॉक नाम के शख्स को जब यह स्टोरी न्यूज के जरिए पता चली तो उन्होंने एंटोनियो को एक कार गिफ्ट की। उन्होंने 2004 मॉडल Mustang convertible कार गिफ्ट की। एंटोनियो ने बताया कि उनकी मां के पास भी ऐसी ही कार थी। साल 2018 में उनका देहांत हो गया। वो कहते हैं, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं इस भावना को ब्यान करने के लिए।’ यहां तक कि लोकेल बिजनेसमैन Bob Briceland अपनी ओर से उनकी कार का ऑटो इंश्योरेंस बढ़वा दिया।स्कॉलरशिप भी मिल गईMedaille College, Buffalo ने अपनी ओर से एंटोनियो को फ्री स्कॉलरशिप दी है। एंटोनियो बिजनेस की पढ़ाई के लिए पैसे जोड़ रहे थे। कॉलेज की ओर से यह ऑफर उन्हें आया है। अब वो अपनी बिजनेस की पढ़ाई भी कम खर्च में कर सकेंगे। बॉब कहते हैं, ‘इस वक्त हमें दुनिया को दिखाना होगा कि इस शहर में कुछ अच्छे लोग भी हैं, जो एक-दूसरे की मदद करते हैं।’


Source: Navbharat Times June 08, 2020 05:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */