आपको पता है कि आज हम जो भी हैं वह आपकी वजह से हैं.'' मैं आपको (मोदी) बताऊंगी कि दिल्ली के लोग क्या सोचते हैं. जीएसटी मुद्दे को उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि नयी कर व्यवस्था ने व्यवसायियों की कमर तोड़ दी. इस दौरान कार्यकर्ता ‘‘देश में आंधी प्रियंका गांधी'', ‘‘प्रियंका नहीं ये आंधी है, दूसरी इंदिरा गांधी है'' के नारे लगा रहे थे. दिल्ली की पूर्व निगम पार्षद ओमवती (54) ने कहा, ‘‘जब मैं उन्हें देखती हूं, तो इंदिरा गांधी की याद आती है.
Source: NDTV May 08, 2019 20:15 UTC