खास बातें प्रियंका गांधी के 'भगवा' बयान पर योगी आदित्यनाथ का पलटवार संन्यासी की लोक सेवा में जो भी बाधा डालेगा उसे दंडित होना पड़ेगा प्रियंका ने कहा था कि योगी भगवा नहीं बल्कि उसके धर्म को धारण करेंउत्तर प्रदेश में 'भगवा' पर राजनीति तेज हो गई है. प्रियंका ने कहा कि योगी भगवा नहीं बल्कि उसके धर्म को धारण करें जो करुणा सिखाता है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की परंपरा रही है कि नियमों को न मानना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रवैया गलत हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने भगवा धारण किया है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए की ये भगवा उनका नहीं है.
Source: NDTV December 30, 2019 16:41 UTC