खास बातें प्रियंका की गाडी़ पुलिस ने रोकी तो वे स्कूटी से चली गईं स्कूटी चला रहे कांग्रेस नेता धीरज गुज्जर हेलमेट नहीं पहने थे कांग्रेस ने कहा- चालान आंदोलन के दौरान हुआ इसलिए चंदा जनता सेकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की स्कूटी के चालान का पैसा भरने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में सड़क पर चंदा मांगा. प्रियंका गांधी की गाडी़ पुलिस रोक रही थी तो एक बच्ची ने उन्हें जाने के लिए अपनी स्कूटी ऑफर कर दी. लेकिन कांग्रेस कहती हैं कि प्रियंका की स्कूटी का चालान आंदोलन के दौरान हुआ इसलिए इसके चंदे के लिए वे जनता के बीच गए. हालांकि फाइन की रकम स्कूटी मालिक ने खुद जमा की और चंदे की रकम कांग्रेस के कोष में डाल दी. शायद कांग्रेस नेताओं को लगा कि उनकी स्कूटी के चालान के नाम पर कुछ खबरें और बन जाएं.
Source: NDTV January 01, 2020 15:56 UTC